NH-7 पर आपस में टकराए कई वाहन, तीन की मौत, चार घायल

Saturday, Jun 06, 2020-05:29 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): नागपुर हाइवे के एनएच 7(NH 7) पर एक साथ चार वाहन आपस में टकराने से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल ले जाया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, जबलपुर में विशाखापट्टनम से गोरखपुर मछली ले जा रहे एक ट्रक धूमा और बरगी के बीच खराब हो गया। जिसके बाद मछली को दूसरे ट्रक में गोरखपुर पहुंचाया गया। उसके बाद से ही ट्रक की रखवाली के लिए 50 वर्षीय यासीन पिता नासिर निवासी केलवारा कला बुजुर्ग को ट्रक के पास छोड़ दिया गया था। ट्रक को सुधारने के लिए आई कैंपर गाड़ी के लोग और बुजुर्ग बात कर रहे थे, तभी दूसरी और से आ रहे ट्रक जिसमें गेहू लोड था डिवाइडर को तोड़ते हुए टेंपर से टकरा गया। जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। वही ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर ट्रक के बीच में फस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में 4 अन्य व्यक्ति घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News