Weather Alert: कश्मीर की बर्फबारी से फिर कड़ाके की ठंड, इन 15 शहरों में कोल्ड-डे, बारिश का अलर्ट

Monday, Jan 26, 2026-01:09 PM (IST)

भोपाल। कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब मध्य प्रदेश में साफ नजर आने लगा है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं ने प्रदेश के मौसम को एक बार फिर ठिठुरा दिया है। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 15 शहरों में कोल्ड-डे जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं 27 और 28 जनवरी को कई जिलों में मावठे की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, हिमालय क्षेत्र के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है और साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। इसी वजह से तापमान में गिरावट के साथ बादल और बारिश की स्थिति बनी है। बीते शनिवार-रविवार की रात प्रदेश के कई इलाकों में पारा तेजी से गिरा।

राजगढ़ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दतिया में 7.4 डिग्री, गुना में 7.7 डिग्री, श्योपुर-पचमढ़ी में 8.4 डिग्री और रीवा-रतलाम में 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।

दिन के तापमान की बात करें तो गुना में अधिकतम तापमान 19.1 डिग्री रहा, जो सबसे कम दर्ज किया गया। नौगांव, दतिया, श्योपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, रतलाम, खजुराहो, धार, रीवा और दमोह समेत कई शहरों में दिनभर ठिठुरन बनी रही।

कोहरे का असर

इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, सतना, सीधी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, मंडला, मलाजखंड सहित कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी भी प्रभावित हुई।

बारिश का अलर्ट

27 जनवरी को भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, विदिशा, सागर, शिवपुरी, श्योपुर, शाजापुर, भिंड, मुरैना, दतिया, रतलाम, गुना, नीमच, मंदसौर सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है। 28 जनवरी को जबलपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, पन्ना और छतरपुर में मावठा गिर सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और बारिश को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News