शाह ने दिया ऐसा बयान जिसने तोड़ दी नेता पुत्रों की सारी उम्मीदें

Monday, Oct 15, 2018-11:27 AM (IST)

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू हो चुकी है। सभी बड़े नेता टिकट पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, लेकिन अब भाजपा के कई नेताओं के सामने वंशवाद की चुनौती खड़ी हो गई है। विधानसभा चुनाव में इस बार टिकट की लाइन में कई दिग्गज नेताओं के बेटे और रिश्तेदार शामिल हो गए है। इनमें ज्यादातर उम्रदराज नेताओं के पुत्र-पुत्री और रिश्तेदार टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इनकी संख्या करीब दो दर्जन हैं।

PunjabKesari

इसी बीच पार्टी अध्यक्ष शाह ने एक बयान देकर नेताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। अमित शाह ने वंशवाद को लेकर कहा है कि विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में परिवारवाद नहीं चलेगा। 

PunjabKesari

बता दें कि अमित शाह दो दिन के मध्यप्रदेश दौर पर हैं। रविवार को वे होशंगाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने चुनाव में अपने बेटे-बेटियों के लिए टिकट मांग रहे नेताओं को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा था, कि विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में परिवारवाद नहीं चलेगा। भाजपा काम करने वाले कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा चाय पिलाकर निस्वार्थ सेवा करने वाले नरेंद्र मोदी और पार्टी के लिए पर्दा, पोस्टर लगाने वाले मुझ जैसे छोटे जमीनी कार्यकर्ता की मेहनत समझती है। पार्टी किसी एक नेता की नहीं हर कार्यकर्ता पार्टी का मालिक है।

PunjabKesari

अमित शाह के इस बयान के बाद दर्जनों नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है, जो इस बार अपने बेटे-बेटी या फिर रिश्तेदारों को चुनाव में उतारने के बारे में सोच रहे थे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News