शाह ने BJP को विकास और कांग्रेस को बताया झूठ का ATM

11/19/2018 10:55:04 AM

भोपाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को विंध्य क्षेत्र के सतना, सीधी, रीवा और उमरिया जिले में रोड शो और आम सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।  उमरिया की सभा में कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए शाह ने कहा- कांग्रेस एक राजा, एक महाराजा और एक थके हुए उद्योगपति के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा- यह एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी बनकर रह गई है। 
PunjabKesari


प्रदेश सरकार के विकास के आंकड़े गिनाते हुए शाह ने कहा- कांग्रेस पार्टी झूठ का एटीएम बनकर रह गई है, जबकि भाजपा विकास का एटीएम है। दूसरे नेताओं की तरह अमित शाह भी दिग्विजय सिंह के राज की याद दिलाना नहीं भूले। शाह ने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक प्रजातंत्र नहीं है। उन्होंने कहा- पीवी नरसिम्हा राव के निधन के बाद कांग्रेस ने शोक सभा तक नहीं की। सीताराम केसरी जैसे बुजुर्ग नेताओं को धक्के मार कर निकाला। सिंगरौली चुरहट और रीवा के देवतालाब में संभा के बाद शाह ने मैहर में रोड शो भी किया। रास्ते में महिलाओं ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। 


PunjabKesari

मोदी ने बढ़ाया है देश का मान
शाह ने कहा- दुनिया में देश का मान बढ़ाने का काम मोदी ने किया है। शाह ने केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते दावे के साथ कहा कि 2019 में केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनाएंगे। शाह ने सिंगरौली, चुरहट, उमरिया, देवतालाब और मैहर में सभाएं व रोड शो कर विंध्य की 16 विधानसभाओं को साधा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News