शमशाबाद वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, तस्करों से कीमती लकड़ी की बरामद

3/18/2024 8:20:00 PM

शमशाबाद (धर्मेंद्र प्रजापति): शमशाबाद वन परिक्षेत्र अधिकारी संगीता अमलतास को मुखबिर से सूचना मिली कि संग्रामपुर के जंगलों में लकड़ी चोरों का गिरोह सक्रिय है। इस पर रेंजर अमलतास ने सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए शमशाबाद वन विभाग के कर्मचारियों को संग्रामपुर के जंगलों में भेजा। जहां वन अमले को आता देख लकड़ी चोरों ने वन अमले को घेर लिया और उनकी जीप पंचर कर दी। जिस पर वन अमला अपनी जान बचाकर पैदल संग्रामपुर गांव की तरफ भागा और अपनी जान बचाई और शमशाबाद रेंजर अमलतास  को सूचना दी कि लकड़ी चोर बड़ी तादात में है।

PunjabKesari

इस पर रेंजर संगीता अमलतास ने लटेरी वन विभाग से बल बुलवाया और शमशाबाद थाना प्रभारी जसवंत सिंह मीणा को इसकी जानकारी दी और शमशाबाद एसडीएम अजय प्रताप सिंह को जानकारी दी जिस पर शमशाबाद पुलिस बल लटेरी वन अमला और एसडीएम अजय प्रताप सिंह द्वारा वाहन ओर स्टाफ के लोग भेजे गए जिस पर सभी लोगों द्वारा वहां उपस्थित लकड़ी चोरों को  घेर लिया गया और जब लकड़ी चोरों द्वारा बड़ी तादात में पुलिस बल देखा तो वह लकड़िया फेंक कर भाग खड़े हुए जिस पर दो मोटरसाइकिल जप्त की गई और पचास हजार कीमत की 25 इमारती लकड़ियों की सिल्लियां जब्त कर कार्रवाई की गई और लकड़ी चोर भागने में सफल रहे। जानकारी अनुसार लकड़ी चोरों का यह गिरोह लटेरी  क्षेत्र के भील जाति के लोगों का था जो लकड़ी चोर शमशाबाद के जंगलों में लड़कियां चोरी करने आए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News