शीतला पटले बनी छिंदवाड़ा की नई कलेक्टर, पहली बार महिला ने संभाली जिले की कमान, अधिकारियों ने फूलों से किया स्वागत

Thursday, Nov 10, 2022-11:48 AM (IST)

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2014 बैच की अधिकारी शीतला पटले ने आज बुधवार को कलेक्टर छिंदवाड़ा का पदभार ग्रहण किया। छिंदवाड़ा आगमन पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण, एडीएम ओ.पी. सनोडिया व एसडीएम मनोज प्रजापति सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। बता दें कि छिंदवाड़ा के इतिहास में पहली बार है किसी महिला अधिकारी ने जिले की कमान संभाली हो।

PunjabKesari

पदग्रहण के बाद कलेक्टर शीतला पटले ने कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित एनआईसी वीसी कक्ष, आबकारी कार्यालय, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय, लोक सेवा प्रबंधक कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों और जिला दंडाधिकारी कोर्ट, अपर कलेक्टर कक्ष व कोर्ट, कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, जिला नियंत्रण कक्ष, प्रतिलिपि शाखा, जनगणना शाखा व जिला आपूर्ति शाखा सहित कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News