दीपिका की बिकिनी के भगवा रंग के विरोध में उतरा शिवाजी संगठन, शाहरूख और दीपिका का जलाया पुतला, दी ये चेतावनी

Thursday, Dec 15, 2022-11:39 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का विरोध लगातार बढ़ते जा रहा है। सबसे पहले इंदौर के विधायक ने ट्वीट करके इनके फिल्म ना देखने का विरोध दर्ज कराया था। वही प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कड़ी चेतावनी जारी की थी। उसके बाद आज इंदौर के मालवा मील चौराहे पर अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का शिवाजी संगठन ने पुतला जलाया।

PunjabKesari

फ़िल्म पठान जिसमें अभिनेता शाहरुख खान एवं जेएनयू के टुकड़े टुकड़े गैंग की सदस्य दीपिका पादुकोण नाम मात्र के कपड़े पहने हुए हैं जिसका रंग है भगवा और गाने का ये सीन है। उस गाने का नाम है बेशर्म रंग है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह दूषित मानसिकता का परिचय है। किसी एक वर्ग को अपमानित करने का षड्यंत्र है। हमारी मांग है कि मध्यप्रदेश और पूरे देश में इस फिल्म को बैन किया जाना चाहिए।

PunjabKesari

इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर शिवाजी संगठन द्वारा पठान फिल्म के अभिनेता शाहरुख खान का संगठन द्वारा पुतला दहन किया गया जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी और कुछ महिलाएं उपस्थित थी जिसमें महिलाओं द्वारा चौराहे पर शाहरुख खान के पुतले को चप्पलों से मारते हुए संगठन द्वारा शाहरुख खान के मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध किया गया। शाहरुख खान के विरोध में वीर शिवाजी संगठन के सभी लोग उपस्थित थे। उनका कहना था कि भगवा कलर के जो छोटे कपड़े पहन कर उसमें नृत्य किया है। हम उसका विरोध करते हैं। इसके साथ ही इंदौर मध्य प्रदेश और पूरे देश में फिल्म जहां लगाई जाएगी वहां उसका विरोध करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News