साढ़े तीन करोड़ की चरस के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में महिला भी शामिल

5/21/2024 10:52:49 AM

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा): शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पड़ोरा चौराहे पर कोलारस पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ रुपए कीमत की 17 किलों से अधिक की चरस पकड़ कर एक महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहन से मादक पदार्थों की तस्करी कर कहीं खपाने जा रहे है जिस पर कोलारस पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए पड़ोरा चौराहे पर से एक महिला सहित दो पुरषों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से साढ़े तीन करोड़ कीमती सत्रह किलो से अधिक  चरस जप्त कर ली। पुलिस के अनुसार ये कहां से लेकर आ रहे थे और कहां खपाने जा रहे थे इसकी पूछताछ जारी है। ये सभी आरोपी अंतर्राज्यीय तस्कर है और इनके तार नेपाल से भी जुड़े है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News