एक बार फिर टला शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, CM बोले- कोई जल्दबाजी नहीं

6/1/2020 1:46:24 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार एक बार फिर से टल गया है। अब इसके लिए दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ेगा। इस बात के संकेत सीएम शिवराज सिंह ने दिए। शिवराज सिंह ने कहा कि "मंत्रिमंडल विस्तार की कोई जल्दबाज़ी नहीं है। मैं आज भी संभावितों की सूची लेकर  दिल्ली नहीं जा रहा हूं अब इंतज़ार कीजिए कल या परसों तक जा सकता हूं"।

PunjabKesari

गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं घोषणा की थी कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा और संभावना भी यह जताई जा रही थी कि लॉकडाउन चार की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है और उसके बाद कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है। इसी सिलसिले में सीएम शिवराज सिंह रविवार को दिल्ली में आलाकमान से मिलने वाले थे लेकिन वे नहीं गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री की पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी चर्चा होनी थी। लेकिन रविवार को दिनभर दिल्ली से बुलावे का इंतजार होता रहा और रात 10 बजे तक वहां से कोई संदेश नहीं आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News