30 जून को हो सकता है शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, इन नए चेहरों को मिल सकती है जगह

Sunday, Jun 28, 2020-12:20 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी हफ्ते 30 जून मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। शिवराज मंत्रिमंडल में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुट के नौ और नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है। प्रदेश स्तर पर इन नामों पर मुहर लग चुकी है। शिवराज मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि नई सूची में प्रेम सिंह पटेल, चेतन कश्यप, मोहन यादव और अरविंद भदौरिया के नाम शामिल हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान की पुरानी टीम से गोपाल भार्गव, विजय शाह, गौरीशंकर बिसेन, यशोधरा राजे, राजेंद्र शुक्ला, रामपाल सिंह और भूपेंद्र सिंह ठाकुर को सूची में शामिल किया गया है। वहीं, भोपाल से विश्वास सारंग, इंदौर से रमेश मेंदोला और मालिनी गौड़ के नामों की भी चर्चा है। इन नामों की सूची लेकर आज सीएम शिवराज शीर्ष से सलाह मशवरा करने दिल्ली जा सकते हैं। वहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से चर्चा के बाद जल्द ही अंतिम घोषणा की जा सकती है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें मई के आखिर और जून के पहले सप्ताह में होनी लगाई जा रही थी लेकिन कोरोना वायरस और कुछ और कारणों के चलते ये संभव नहीं हो पाया। अगले महीने मानसून सत्र शुरू होगा, ऐसे में संवैधानिक रूप से मंत्रिमंडल विस्तार होना बहुत जरूरी हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News