कैबिनेट के फैसले: गैस त्रासदी की कल्याणियों को 1 हजार रुपए की पेंशन के साथ इन फैसलों पर लगी मुहर

7/13/2021 5:11:30 PM

भोपाल(इजहार खान)मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इसमें भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वालों की विधवा महिलाओं के लिए मासिक पैंशन देने जैसे महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल गैस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों को विधवाओं को अलग से एक हजार रुपये मासिक पेंशन देने के निर्णय लिया गया है। हालांकि वित्त विभाग ने इस पर आपत्ति जताई थी लेकिन बावजूद इसके इसे स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट मीटिंग की इन फैसलों पर लगी मुहर...

  • गैस पीड़ित विधवाओं के लिए सामाजिक पेंशन के साथ अलग से एक-एक हजार रुपए दिए जाएंगे
  • गौण खनिज की रॉयल्टी वर्तमान दर पर ही ली जाएगी
  • वित्त निगम के 200 करोड़ के कर्ज की गारंटी छह महीने के लिए बढ़ाई गई
  • इंदौर प्रेस कॉम्पलेक्स के प्लॉटस की राशि 2007 की दर से ली जाएगी
  • इंदौर विकास प्राधिकरण ने काटे थे प्लॉटस
  •  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News