शिवराज की फिसली जुबान, बोले- लाहौर का ऐसा विकास करना है कि दुनिया देखती रह जाए

Wednesday, Nov 21, 2018-06:29 PM (IST)

भिंड: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं में बयानबाजी तीखी होती जा रही है। इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी एक गलती हो गई। वे मंच में सबके सामने लहार विधानसभा को लाहौर बोल गए। जिससे हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर शिवराज को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

PunjabKesari

बता दें कि, शिवराज सिंह भिंड की लहार विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी रसाल सिंह के समर्थन में सभा करने पहुंचे थे। सीएम शिवराज जब सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी उनकी जुबान फिसल गयी और उन्होंने लहार को 'लाहौर' कह दिया। सब जानते हैं कि, लाहौर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक शहर है। शिवराज ने कहा कि, लाहौर विधानसभा का ऐसा विकास करना है कि दुनिया देखती रह जाए। शिवराज के इस बयान के बाद से इन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग तो यह तक कह रहे हैं कि, यही गलती अगर कांग्रेस से हुई होती तो बीजेपी ने हंगामा ख़ड़ा कर दिया होता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News