सतना में व्यापारी के अपहरण पर शिवराज का ट्वीट, 'MP बनता जा रहा अपराध का गढ़'

Monday, Sep 09, 2019-03:20 PM (IST)

भोपाल:(इजहार हसन खान): सतना में किसान अवधेश द्विवेदी का डकैतों द्वारा अपहरण करने पर मप्र के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता व्यक्त करते हुए सरकार पर जुबानी हमला किया। शिवराज सिंह ने कहा कि मप्र जो शांति का टापू था कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में अपराधों का गढ़ बन गया है।


शिवराज ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी ट्वीट करके कर्तव्यों की इति समझ लेते है। कमल नाथ जी केवल ट्वीट करके काम नहीं चलेगा, जमीन पर काम करिये, कड़ी कार्यवाई कीजिए और डकैती जैसी अपराधिक वारदातें समाप्त कीजिए।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला
सतना में 6 लाख के इनामी अंतरराज्यीय डकैत गैंग बबुली ने शनिवार को 50 वर्षीय किसान अवधेश द्विवेदी को किडनैप कर लिया। डकैतों ने रिहाई के लिए 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। सभी सशस्त्र डकैत पुलिस की वर्दी में थे। डकैतों ने गन प्वाइंट पर किसान का किडनैप किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News