शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना मुक्त, ट्वीट कर दी जानकारी

8/11/2020 6:29:34 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। कोरोना को मात देने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी। मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण संबंधी उनकी जांच रिपोर्ट नकारात्मक आई है।


बता दें कि 61 वर्षीय चौहान की 25 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज दौरान उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। हालांकि उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने आईसीएमआर के दिशानिर्देश के तहत पांच अगस्त को छुट्टी दे दी थी और उसके बाद वह घर पर ही क्वारेंटीन थे।

PunjabKesari

चौहान ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं कल तक पृथकवास में रहूंगा। मैं डॉक्टरों, नर्सों और पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आप सभी शुभचिंतकों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की, इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।’’ चौहान तीन अगस्त को कोरोना वायरस परीक्षण में फिर से संक्रमित मिले थे।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News