गेहूं के निर्यात में मध्य प्रदेश सबसे आगे, खेती में लगातार आगे बढ़ रहा है प्रदेश
2/14/2023 2:32:47 PM

भोपाल (विवान तिवारी): गेहूं निर्यात पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने बड़ा बयान दिया है। सीएम शिवराज ने कहा कि एक और प्रसन्नता की बात है वो अपने प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इंदौर में कृषि समूह की बैठक (agriculture group meeting) चल रही है। उस बैठक में 30 देशों के 89 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इंदौर की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप उनका स्वागत सत्कार किया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि गेहूं निर्यात में तो मध्य प्रदेश नंबर एक है ही, सबसे ज्यादा गेहूं निर्यात (wheat export) हमने किया। लेकिन काले गेहूं के बाद मध्यप्रदेश में अब नीले रंग का गेहूं ही पैदा हो रहा है, बकायदा इसका स्टाल लगा हुआ है।
सिंगरौली में शुगर फ्री आलू का उत्पादन को बढ़ावा
सीहोर का पीले और काले रंग का गेहूं पहले से था। अब नीले रंग का गेहूं भी हो गया है। यह गेहूं बेकरी में उपयोग होता है। इसके एक्सपोर्ट के ऑर्डर भी मिल रहे हैं। हमारे आशुतोष वहां 4 साल पहले इसका पेटेंट उन्होंने करवाया था। सिंगरौली की निशा पाटीदार एक खास किस्म के शुगर फ्री आलू का उत्पादन कर रही हैं। जबकि लहरी बाई ने भी वहां अपना स्टॉल लगाया है। जिन्होंने बीज बैंक बनाया है। हमारे फ्री अन्न के, मोटे अनाज के बीज उन्होंने बचा के रखे हैं तो बीज बैंक भी वहां बना रखा है। दुनिया के सारे देश जो वहां आए हुए हैं, उन्हें देख रहे हैं। खेती में मध्यप्रदेश लगातार ना केवल आगे बढ़ रहा है। बल्कि कई तरह के प्रयोग भी कर रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
सड़क से रहड़ी हटाने की कहने पर पुलिस अधिकारी को खानी पड़ी गालियां, युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी

Holy dip in Pushkar Sarovar: पुष्कर सरोवर में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डूबकी

Recommended News

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

घर में कभी नहीं होगी धन की कमी, बस ध्यान रखें वास्तु की ये बातें