आरिफ मसूद के बयान पर सियासी बवाल, शिवराज बोले-कहीं अपने ही न गिरा दें सरकार

Wednesday, May 22, 2019-03:21 PM (IST)

भोपाल: कांग्रेस नेता द्वारा सीएम कमलनाथ की बैठक में दिए गए धमकी भरे बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अपनों के विरोध की चिंता करे, कहीं उनके लोग ही उनकी सरकार न गिरा दें। उन्होंने कहा कि हमने कभी फ्लोर टेस्ट की मांग नही की, भाजपा गिराने की राजनीति नहीं करती। हम खरीद फरोख्त पर विश्वास नहीं करते, हम सिद्धान्तों पर राजनीति करते है। 

PunjabKesari

पत्रकार वार्ता में शिवराज ने कहा अभी हमने एक वीडियो देखा जिसमें भोपाल से कांग्रेस के एक विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ को धमकी दे रहे हैं कि डीजी जेल को हटाओ वरना हम देख लेंगे। कांग्रेस का एक विधायक आतंकवादियों की पैरवी कर रहा है, बाहर से जेल में सामान भेजना चाहता है, अब जेल की सुरक्षा रखनी पड़ेगी। उन्होंने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस हम पर सरकार गिराने व विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगा रही है जबकि उनका विधायक सीएम तक को धमकी दे रहा है।
|
PunjabKesari

शिवराज सिंह ने किसान कर्जमाफी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले कमलनाथ ने सभी किसानों का कर्जमाफ करने का वायदा किया था लेकिन बाद में अल्पकालीन फसली ऋण माफ होगा लेकिन पता नहीं बाद में किस अधिकारी के कहने पर अपना निर्णय बदल लिया। उन्होंने कहा कि 23 मई को पता चल जाएगा कि कौन सच व कौन झूठ बोल रहा है।







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News