श्री पीतांबरा विद्या पीठ न्यास धूमधाम से मनाएंगा रजत जयंती, अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष शोध समागम का करेगा आयोजन
Thursday, Jan 01, 2026-07:49 PM (IST)
भोपाल : भोपाल में ज्योतिष, दर्शन और भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़ा एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन होने जा रहा है। श्री पीतांबरा विद्या पीठ न्यास अपनी रजत जयंती के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष शोध समागम और सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है।

श्री पीतांबरा विद्या पीठ न्यास द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष शोध समागम 3 और 4 जनवरी 2026 को भोपाल , मध्यप्रदेश में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय ज्योतिष, दर्शन, साहित्य, शिक्षा और संस्कृति से जुड़े विषयों पर गंभीर शोध, संवाद और विमर्श को बढ़ावा देना है। ज्योतिष ग्रंथ, कुंडली, शोध पत्र, सेमिनार समागम के दौरान ज्योतिष के विभिन्न सिद्धांतों, ज्योतिषीय पद्धतियों, शोध पत्रों के वाचन और समकालीन सामाजिक विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम में देश-विदेश से आए ज्योतिषाचार्य, शिक्षाविद, शोधकर्ता, लेखक और विद्वानों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजन समिति का कहना है कि यह समागम न केवल ज्योतिषीय ज्ञान के विस्तार का माध्यम बनेगा बल्कि भारतीय ज्ञान परंपरा को समाज से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।

