बेटे की कामयाबी पर भावुक हुए सिंधिया, ट्वीट कर किया खुशी का इजहार

Tuesday, May 21, 2019-02:19 PM (IST)

गुना: कांग्रेस के दिग्गज नेता और गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने बेटे की ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने पर ट्वीट के जरिए खुशी का इजहार किया है। रविवार को ट्वीटर एकाउंट पर बेटे महाआर्यमन सिंधिया व पत्नी प्रियदर्शिनी सिंधिया के साथ कुछ फोटो शेयर की जिनमें उनके चेहरे की खुशी साफ झलक रही है। इसके साथ ही भावुक कैप्शन भी दिया है।

PunjabKesari


उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ‘ एक पिता के रूप में मुझे बहुत हर्ष है की मेरे बेटे महाआर्यमन सिंधिया का आज येल यूनिवर्सिटी से दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। ये हमारे परिवार के लिए एक बहुत अहम दिन है। आज के दिन तुम्हारे साथ होना मेरे लिए गर्व की बात है।’
 

PunjabKesari

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने न्यूयॉर्क येल विश्वविद्यालय से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है और ज्योतिरादित्य व प्रियदर्शनी उनके दीक्षांत समारोह में शामिल होने न्यूयॉर्क पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News