इंदौर की सड़कों पर निकले सिंगर दिलजीत दोसांझ, 56 दुकान पर खाए पोहे - जलेबी
Sunday, Dec 08, 2024-12:32 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ रविवार को सुबह 56 दुकान पर पहुंचे और पोहे-जलेबी खाए, इस दौरान वहां फैंस की भीड़ लग गई थी, सिंगर दिलजीत ने भी मौके पर मौजूद सभी लोगों से मुलाकात की और सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। आपको बता दें कि शनिवार की शाम को दिलजीत दोसांझ इंदौर पहुंचे थे।
रविवार की शाम को C - 21 एस्टेट ग्राउंड पर उनका कंसर्ट होना है, पुलिस ने कंसर्ट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर ली है। गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ भारत में ‘दिल-लुमिनाती टूर’ कर रहे हैं,इसी का एक शो इंदौर में आयोजित हो रहा है।
दिलजीत ने पलासिया चौराहा पर पहुंचकर साइकिलिंग करने वाले ग्रुप से भी मुलाकात की और उनको अपने शो के टिकट भी दिए हैं। दिलजीत का बाईपास स्थित सी 21 एस्टेट ग्राउंड पर शाम को कंसर्ट होने वाला है, इसे लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी तैयार कर लिया है और दोपहर 12 बजे से भारी गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी जाएगी।