सिंघार ने CM के धार दौरे को बताया षड्यंत्र, बोले-RSS-BJP का असली एजेंडा आदिवासी समाज को बांटना, छलावे में न फंसें
Saturday, Oct 11, 2025-03:05 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : महाकौशल में भाजपा के गोंड सम्मेलन को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने मोहन सरकार को आड़े हाथों लिया है। उमंग सिंघार ने आरोप लगाए कि भाजपा अब आदिवासियों की एकता को तोड़ने के नए षड्यंत्र में लगी है और मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज का धार दौरा इसका ताज़ा उदाहरण है।
सिंघार ने कहा कि धार में “भिलाला समाज सम्मेलन” के नाम पर भाजपा आदिवासी समाज को भील, भिलाला, पटलिया जैसी उपजातियों में बांटने का खेल खेल रही है। यह वही पुरानी नीति है- “फूट डालो और राज करो।” आने वाले दिनों में भाजपा महाकौशल में गोंड सम्मेलन के बहाने यही विभाजनकारी राजनीति दोहराने वाली है। इससे साफ़ है कि भाजपा का असली एजेंडा आदिवासी समाज को जोड़ना नहीं, बांटना है। मैं सभी आदिवासी भाइयों और बहनों से अपील करता हूं, भाजपा और आरएसएस के इन छलावे और षड्यंत्रों में न फंसें। हम सब एक हैं- एक पहचान, एक इतिहास, एक संस्कृति के वारिस। संविधान ने हमें एकजुट “आदिवासी समाज” के रूप में विशेष दर्जा और अधिकार दिए हैं। हमारी पहचान, हमारी संस्कृति और हमारी एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।

