खुले बोरवेल में गिरी बच्ची की मौत, CM मोहन ने आम जनता से की सतकर्ता की अपील

Tuesday, Jul 30, 2024-11:53 AM (IST)

सिंगरौली : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक खुले बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दु:ख प्रकट करते हुए आम जनता से सतकर्ता की अपील की है। डॉ यादव ने कल देर रात एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम कसर में किसान पिंटू शाह के स्वयं के खेत में उनकी तीन साल की बेटी सौम्या की बोरवेल में गिरकर मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। इस तरह की लापरवाही से बच्चों की जान जोखिम में डालना और मासूम का काल कवलित होना अत्यंत दुखद है। बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि बोरवेल के गड्ढों को खुला ना छोड़ें। जनता की सतकर्ता ही बच्चों का जीवन बचा सकती है।

PunjabKesari

सीएम ने कहा कि जिला प्रशासन को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने कहा कि सिंगरौली में बच्ची के गिरने की सूचना मिलने पर तत्काल बोरवेल के समानांतर खुदाई कर बचाव के प्रयास किए गए, लेकिन मासूम को बचाया न जा सका। बाबा महाकाल से दिवंगत की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना है।

PunjabKesari

सिंगरौली जिले में तीन साल की मासूम सौम्या कल शाम अपने ही पिता के खेत में खुले बोरवेल में गिर गई थी। कल ही बच्ची का जन्मदिन भी था। बच्ची के गिरने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया, लेकिन बोरवेल में बारिश का पानी भरा होने के कारण लगभग पांच घंटे के प्रयास के बाद भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News