मैं चीफ सेक्रेटरी बोल रहा हूं…” - सिंगरौली कलेक्टर ने पकड़ी फर्जी कॉल की साजिश!

Wednesday, Oct 29, 2025-11:37 AM (IST)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद को मुख्य सचिव बताकर एक युवक ने कलेक्टर को कॉल किया और सरकारी काम करवाने का दबाव बनाया। लेकिन तेजतर्रार IAS अफसर ने उसकी चाल चुटकियों में पकड़ ली। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी भोपाल का रहने वाला सचिन मिश्रा (24) है, जिसने तकनीकी स्किल का गलत इस्तेमाल करते हुए ‘मुख्यमंत्री के खास’ बनने का ड्रामा रचा था।

पुलिस ने सचिन के पिता बीपी मिश्रा और सहयोगी सचिन्द्र तिवारी को भी गिरफ्तार किया है। वैढ़न थाने में अपराध क्रमांक 1161/2025 के तहत बीएनएस की धारा 204, 319 और आईटी एक्ट की धारा 66डी में केस दर्ज हुआ है। 

तीनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि ये गिरोह डीएमएफ से जुड़े काम में फर्जीवाड़े की तैयारी कर रहा था। सवाल अब बड़ा है — सरकारी सिस्टम को ठगने की ये स्क्रिप्ट किसने लिखी?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News