सिंगरौली : सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Wednesday, Apr 23, 2025-05:11 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी) : सिंगरौली जिले के सरई में बस की ठोकर से बाइक सवार एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक में दो व्यक्ति सवार थे। दूसरे व्यक्ति को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

घटना बुधवार दोपहर लगभग दो बजे के आसपास की है। सीधी से सरई चलने वाली परिहार बस सरई आ रही थी। झंडीहवा गांव के पास सामने से आ रही बाइक को बस ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार रंजीत बैगा उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने भतीजे के साथ गांव की ओर जा रहा था। दोनों सजापानी गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद आसपास के आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सरई थाना प्रभारी और सरई तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News