जमीन पर कब्जा करने से रोका, तो दबंगों ने ले ली महिला की जान
Sunday, Jul 21, 2019-01:52 PM (IST)

सिंगरौली (अनिल सिंह): यूपी सोनभद्र के बाद अब MP के सिंगरौली से भी दबंगों की दबंगई की घटना सामने आ रही है। सिंगरौली जियावन थाना के अंतर्गत ढिलरी गांव में रहने वाले लालपति बैश प्रभाकर बैश और बन्धु बैश ने एक आदिवासी महिला किरण कोल की जमीन पर जबरन जुताई करने लगे। लेकिन जब महिला इसका विरोध करने लगी तो दबंगों ने महिला पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और वहां से भाग निकले। घटना के बाद महिला को ग्रामीणों ने आनन फानन में चितरंगी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं एसपी प्रदीप शेंडे का कहना है कि पुलिस ने तीनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर उनकी जांच शुरू कर दी है। दो आरोपी गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं। जबकि एक फरार बताया जा रहा है। सोनभद्र की तर्ज पर हुई इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप कि स्थिती बनी हुई है