सिंगरौली:अवैध रेत कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, देवसर में 3 ट्रैक्टर 1 हाइवा जब्त
Wednesday, Sep 03, 2025-06:00 PM (IST)

सिंगरौली (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ मंगलवार बुधवार की रात बड़ी कार्यवाही की गई है. एसडीओपी गायत्री तिवारी की अगुवाई में विशेष पुलिस टीम ने 1 हाइवा और 3 ट्रैक्टर जब्त किया है.ये वाहन प्रतिबंध के बाद भी रेत परिवहन कर रहे थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओपी देवसर को रेत के अवैध उत्खनन परिवहन सूचना मिल रही थी.जिसके बाद एसडीओपी गायत्री तिवारी विशेष पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करने पहुंची थीं.पुलिस टीम ने मौके से रेत से भरा 1 हाइवा और 3 ट्रैक्टर जब्त किया है.पुलिस को वाहन चालकों के पास परिवहन से जुड़े वैध दस्तावेज नहीं मिले.
देवसर एसडीओपी के निर्देश पर जब्त वाहनों और चालकों के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 303(2),317(5) खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है.