SIR का प्रेशर बना ‘जानलेवा’! महिला BLO को पड़ा पैरालिसिस अटैक, रातभर जागकर डेटा अपलोड करती थी…
Thursday, Dec 04, 2025-05:41 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में चल रहे SIR कार्य की गंभीर तस्वीर सामने आई है। वार्ड 33 में तैनात महिला बीएलओ ज्योति नामदेव को अचानक पैरालिसिस अटैक पड़ गया, जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें पहले से ही टाइफाइड होने पर 14 दिन का बेड रेस्ट दिया था, लेकिन काम के दबाव में वे छुट्टी नहीं ले सकीं।
घरवालों के मुताबिक SIR के लिए ज्योति को 7 दिन में फिर काम पर बुला लिया गया। रोज रात 11 बजे से लेकर कभी-कभी 3 बजे तक जागकर पोर्टल पर डेटा अपलोड करना पड़ रहा था। लगातार तनाव और बीमारी की हालत में काम करने से उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई।
रात में पानी पीने में दिक्कत के बाद सुबह जब नींद खुली तो उनके मुंह का आधा हिस्सा लटका हुआ था। परिजन उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने पैरालिसिस अटैक की पुष्टि की और भर्ती कर उपचार शुरू किया।
इसी बीच वर्मा कॉलोनी में एसआईआर का काम कर रहे शिक्षक और बीएलओ रामसिंह रावत की भी तबीयत बिगड़ गई। 28 नवंबर को उनका बीपी बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
लगातार बढ़ते प्रेशर और रातभर चलने वाले डेटा अपलोड के काम से बीएलओ की हालत पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या व्यवस्था बदलेगी या इसी तरह कर्मचारी अपनी सेहत दांव पर लगाते रहेंगे—यह बड़ा सवाल है।

