रील देखकर साली बनी कातिल: रच दी हत्या की साजिश, 50 हजार में दिया जीजा का ‘डेथ कॉन्ट्रैक्ट’!

Wednesday, Oct 29, 2025-11:13 AM (IST)

नरसिंहपुर। जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर रील देखकर हत्या की साजिश रचने वाली युवती कोई और नहीं बल्कि खुद मृतक की साली निकली। दरअसल, मंगवानी थाना क्षेत्र में लापता युवक सृजन साहू की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जांच में सामने आया कि साली निधि साहू अपने जीजा की ब्लैकमेलिंग से परेशान थी। शादी से पहले के संबंधों को लेकर सृजन लगातार उसे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। तंग आकर निधि ने सोशल मीडिया पर ‘क्राइम रील्स’ देखकर हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार की।

भाईदूज के दिन निधि ने अपने जीजा को मिलने के बहाने बुलाया, जहां उसके साथी साहिल पटेल और एक नाबालिग पहले से मौजूद थे। तीनों ने मिलकर सृजन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को जंगल में पत्थरों के नीचे छिपा दिया।

पुलिस ने जब होटल जलसा के पास के CCTV फुटेज खंगाले, तो निधि सृजन को अपने साथ ले जाती दिखी। पूछताछ में उसने वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या में शामिल नाबालिग पर 2 लाख का कर्ज था और जल्दी पैसे कमाने के लालच में वह ‘सुपारी किलर’ बन गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News