रिश्वतखोरी उजागर! 5 हजार लेते ग्राम रोजगार सहायक रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

Thursday, Jan 22, 2026-07:33 PM (IST)

सिवनी। प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना में रिश्वतखोरी का एक गंभीर मामला सिवनी जिले से सामने आया है। योजना का लाभ दिलाने के बदले 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले ग्राम रोजगार सहायक को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

बरघाट तहसील की ग्राम पंचायत साल्हे कोसमी में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक ओमेंद्र कुमार पारधी पर आरोप है कि उसने एक ग्रामीण से उसकी पत्नी के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने और स्वीकृत राशि 1.50 लाख रुपये जल्द दिलाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

इस पूरे मामले की शिकायत ग्राम साल्हे कोसमी निवासी अब्दुल वाहब ने लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।

तय रणनीति के अनुसार, शिकायतकर्ता आरोपी के घर पहुंचा। जैसे ही ग्राम रोजगार सहायक ने 5 हजार रुपये की रिश्वत ली, पहले से तैनात लोकायुक्त टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे उसके निज निवास से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर की गई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक शशि मर्सकोले, निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया सहित लोकायुक्त जबलपुर का पूरा दल शामिल रहा।

लोकायुक्त की इस सख्त कार्रवाई ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News