अमरगढ़ नहाने गए एमबीबीएस के छह छात्र, एक डूबा

Saturday, Aug 04, 2018-11:07 AM (IST)

सीहोर : भोपाल के आरकेडीएफ मेडिकल कालेज के एमबीबीएस फाइनल के छह छात्र अमरगढ़ नहाने गए जहां एक छात्र की झरने में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक शाहगंज थाने अंतर्गत घने जंगल में बने प्राकृतिक वर्षा जनित अमरगढ़ के झरने में पिकनिक मनाने के लिए आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज के छह दोस्त गए हुए थे। झरने में नहाने के दौरान अचानक से उनका एक दोस्त जयेश चढोरकर निवासी खामगांव महाराष्ट्र कहीं गुम हो गया। सभी पांचों दोस्तों ने उसे ढ़ूंढने की कोशिश की लेकिन काफी वक्त तक कहीं न मिला। जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जयेश को ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

हादसे में सुरक्षित रहे छात्रों में हर्ष निवासी डूंगरपुर राजस्थान, विराट निवासी गुजरात, फनीकेश निवासी लुधियाना, आकाशदीप निवासी पंजाब शामिल हैं। सभी छात्र एमबीबीएस फाइनल इयर में हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Related News