पहले मोबाइल जमीन पर पटका, फिर खुद को गोली से उड़ाया, ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल की मौत
Friday, Jan 23, 2026-11:03 AM (IST)
शहडोल। पुलिस लाइन में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ड्यूटी के दौरान कॉन्स्टेबल ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 1:25 बजे रक्षित केंद्र की बताई जा रही है। मृतक की पहचान शिशिर सिंह राजपूत (29) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में शहडोल पुलिस लाइन में पदस्थ था।
मोबाइल विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, घटना से ठीक पहले कॉन्स्टेबल किसी से मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ने पर उसने मोबाइल जमीन पर जोर से पटक दिया, जिससे वह पूरी तरह टूट गया। इसके तुरंत बाद उसने अपनी सर्विस राइफल से गर्दन के पास फायर कर लिया।
गोली की आवाज से मची अफरा-तफरी
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास सो रहे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस और पुलिस लाइन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और टूटे मोबाइल फोन व सर्विस राइफल को जब्त किया।
कुर्सी पर ही शांत मुद्रा में मिला शव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली लगने के बाद भी शव कुर्सी पर ही इस तरह रखा मिला, मानो वह वहीं सो रहा हो। घटना स्थल का दृश्य बेहद विचलित करने वाला था।
दो दिन पहले ही खरीदा था नया मोबाइल
बताया गया है कि शिशिर सिंह ने महज दो दिन पहले ही नया मोबाइल खरीदा था। उसी मोबाइल से वह अलाव तापते हुए बातचीत कर रहा था, तभी विवाद की स्थिति बनी।
जबलपुर का रहने वाला था मृतक
शिशिर सिंह (पिता- स्व. शरद सिंह) मूल रूप से जबलपुर का निवासी था। वर्ष 2013 में उसे अनुकंपा नियुक्ति के तहत बाल आरक्षक बनाया गया था। 2015 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद वह नियमित आरक्षक बना। परिवार में उसकी मां और तीन बहनें हैं।
पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। कॉल डिटेल और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन असल वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

