कोरोना के खौफ में सांपों की दहशत, महिला के घर में दो सांपों ने लगाया डेरा

Wednesday, Apr 01, 2020-03:26 PM (IST)

डबरा(भरत रावत): एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है और लॉकडाउन के कारण आम से खास लोग अपने घरों में दैनिक जरुरतों के लिए तरस रहे हैं। इसी बीच डबरा के वार्ड क्रमांक 8 में एक महिला के घर में दो सांपों के साथ 50 अंडे मिलने से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। वहीं महिला डरी सहमी हुई सुबह से प्रशासन से गुहार लगा रही है के उसके घर के सांपों को कहीं बाहर निकाला जाए लेकिन लॉक डाउन की स्थिति में कोई भी बनावला या स्थानीय नाथ बाबा ना मिलने से सांप घर में ही बैठे हुए हैं जिससे महिला डरी और सहमी हुई है। वहीं महिला के परिवार के लोग बाहर रहते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari
लॉकडाउन के कारण महिला के लिए फरिश्ता बनी पंजाब केसरी की टीम ने महिला को जिला वन मंडल अधिकारी से बात करने की सलाह दी जिसके बाद उसे आश्वासन मिला है कि जल्दी ही सांप पकड़ने वाली टीम डबरा भेजी जाएगी लेकिन इस लोक डाउन की स्थिति को मध्य नजर रखते हुए वन मंडल कर्मी भी डबरा पहुंचने में असमर्थता दिखा रहे हैं। ऐसे में महिला के सामने इंतजार करने के अलावा और कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा। फिलहाल महिला अपने पड़ोसी के घर में रह कर गुजर बसर कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News