MP की कुछ ऐसी चर्चित तस्वीरें जो बताती है साल 2021 हाल... कुछ तो कभी न भूलने वाला दर्द दे गई
Friday, Dec 31, 2021-04:42 PM (IST)

एमपी डेस्क: कहते हैं तारीख बदल जाती है, साल बदल जाता है लेकिन कुछ तस्वीरें सदा के लिए यादगार बन जाती है। आज हम आपको ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो 2021 की घटनाओं का जिक्र करती है। साल 2021 मध्य प्रदेश के लिए कई उतार चढ़ाव लेकर आया जहां कुछ तस्वीरों के सामने आते ही चेहरे पर स्माइल आ जाती है तो कुछ को देखकर रूह कांप जाती है। बहुत सी ऐसी अनोखी तस्वीरें भी है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
कोरोना वायरस का वो दौर जब भोपाल के भदभदा विश्राम घाट पर एक साथ कई कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार किया गया था।
सीधी से सतना जा रही बस का एक्सीडेंट... 57 यात्रियों से भरी बस बाणगंगा नहर में गिर गई थी और इनमें से परीक्षा देने जा रहे छात्रों समेत 50 यात्रियों की मौत हो गई थी।
कोरोना की रफ्तार थमी भी नहीं थी कि अगस्त में भारी बारिश से नदियां नाले उफान पर आ गए। सिंध नदी ने ग्वालियर चंबल में पानी ही पानी कर दिया। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ऐसे में बाढ़ में फंसे क्षेत्र का जायजा लेने निकले तो फंस गए और उन्हें एयरलिफ्ट करना पड़ा था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। इस दौरान वीडी शर्मा ने अपने हाथों से सिंधिया को भोजन परोसा था।
15 अगस्त से पूर्व ग्वालियर में राष्ट्रीय ध्वज बदलते समय एक बड़ा हादसा हो गया था। शहर के महाराज बाड़ा पर फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन की क्रेन टूट गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत और 2 गंभीर घायल हो गए थे।
बाढ़ से कई लोग बेघर हो गए तो कई पानी से घिर गए ऐसे में शिवपुरी में फंसे लोगों का रेस्क्यू करना पड़ा था।
भोपाल में देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बना- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन जिसका लोकार्पण पीएम मोदी ने किया।
कोरोना के कारण जब सब कुछ बंद था तो ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला को महाकाल मंदिर में वीवीआईपी एंट्री दी गई। पुजारियों को अंदर घुसने नहीं दिया गया और गेट भी बंद कर दिए गए। जिस पर जमकर राजनीति हुई थी।
वहीं छत्तरपुर के जनराय टोरिया मंदिर में एक मॉडल का डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दी थी जिसपर हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
नवंबर में डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा की शादी चर्चा में रही। उन्होंने डीएसपी आशीष पटेल से शादी रचाई।
तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे के 8वें दिन ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह ने दम तोड़ दिया था जिनका अंतिम संस्कार भोपाल में किया गया था। उनके भाई और बेटे ने मुखाग्नि दी थी। इस नाजुक मौके पर हर ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी।
भोपाल और इंदौर में कमीश्नरी सिस्टम लागू हुआ जहां इंदौर के पहले पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा बने, वहीं मकरंद देवस्कर भोपाल की कमान संभाली।
झाबुआ की इस आदिवासी लड़की का फोटो भी खूब वायरल हुआ था जिसने प्रदर्शन के दौरान झाबुआ कलेक्टर को आईना दिखाते हुए खुद को कलेक्टर बनाने की मांग की थी और कहा था कि हमें कलेक्टर बना दीजिए सारी मांगे पूरी कर देंगे।