जमीन की जंग में खूनी खेल, बेटे ने अपनी मां और बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट
Monday, Oct 07, 2024-02:14 PM (IST)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, बेटे ने अपनी मां और बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया और वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है यह घटना मायापुर थाना क्षेत्र की है मामला जमीन से जुड़ा हुआ है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवंत सरदार ने जमीन विवाद को लेकर अपनी मां दिलीप कौर और बड़े भाई दर्शन कौर की हत्या कर दी।
जसवंत ने फार्म हाउस में दोनों को मौत के घाट उतार दिया इसके बाद आरोपी फरार हो गया घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है आपको बता दें कि पुलिस मृतकों के परिजनों से और पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है, आरोपी के पकड़े जाने पर ही पूरे मामले का खुलासा होगा।