साउथ इंडिया के सुपरस्टार सुमन तलवार पहुंचे इंदौर, पत्रकारों से साझा किया अपना फिल्मी कैरियर

Tuesday, Jul 20, 2021-05:16 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार सुमन तलवार इन दिनों चर्चाओं में है। क्योंकि हाल ही उन्हें प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया। एक फ़िल्म की शूटिंग के लिए वे इंदौर आए सुमन तलवार ने मीडिया से खुलकर बात की। शिवाजी द बॉस, गब्बर इज़ बैक जैसी सुपरहिट फिल्मों में नज़र आ चुके सुमन तलवार जहां फ़िल्मों से जुड़े सवालों को लेकर बेहद सुलझे नजर आए। वहीं राजनीति से जुड़े प्रश्नों पर भी बेबाकी से बात की।

PunjabKesari, Suman Talwar, South India Hero, Shivaji the Boss, Indore, Madhya Pradesh, PM Modi

साउथ की बहुत सी फिल्मों नज़र आने वाले सुमन तलवार..
अब इंदौर के निर्देशक नितिन चौकसे की फिल्म मेरे दिल की आवाज सुनो में भी नजर आएंगे। इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए सुमन तलवार हैदराबाद से इंदौर आये। मीडिया से चर्चा में उन्होंने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वे बिना बैकग्राउंड के फिल्मों में आये है और उनका अब तक का सफर काफी अच्छा रहा। रजनीकांत, अक्षय कुमार के साथ फिल्में करने वाले सुमन मानते है कि अमिताभ बच्चन रियल लाइफ में हीरो है। उनकी ज़िंदगी से सीख सकते है कि कैसे फर्श से शीर्ष पर पहुंचे। यदि मौका मिले तो वे एक सीन के लिए भी आमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहेंगे।

PunjabKesari, Suman Talwar, South India Hero, Shivaji the Boss, Indore, Madhya Pradesh, PM Modi

एक दौर ऐसा था जब वे साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में पीक पर थे। उन्होंने लोकप्रियता और कमाई के मामले में कई सितारों को पीछे छोड़ दिया। बड़ी कंट्रोवर्सी में घिरने के बाद सुमन ने सफल वापसी की। वे सियासी हालातों को लेकर भी काफी सजग रहते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं मोदी जी नहीं बल्कि पीएम की बात कर रहा हूं। पीएम पूरे देश की रक्षा कर रहे है। लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर आलोचना कर रहे हैं। मोदीजी अच्छा काम कर रहे हैं। उनके आने के बाद आतंकवाद गया है और टूरिज़्म आया है। छोटी छोटी समस्याएं तो होती रहेंगी, लेकिन वृहद स्थिति को देखना चाहिए। कोरोना के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था। ये सभी के लिए पहली बार था। विदेशी साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स भी गलत साबित हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News