रीवा में आचार संहिता का पालन कराने पूरे शहर में स्पेशल फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च
Sunday, Oct 22, 2023-12:54 PM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह बघेल): मध्य प्रदेश में आचार संहिता का पालन कराने के लिए लगातार पूरे शहर में स्पेशल फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की जा रही है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और आचार संहिता लग चुकी है वोटिंग 17 नवंबर को है इसी को लेकर लगातार पूरे जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और आचार संहिता का पालन सही तरीके से कराने के लिए पुलिस के द्वारा पूरे शहर मे स्पेशल फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कराया जा रहा है।
शहर में जो भी संदिग्ध जगह हैं और जो भी अपराधी किस्म के लोग मिल रहे हैं उनको पकड़ा जा रहा है। साथ ही वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है और लगातार लोगों को समझाइस भी दी जा रही है। शनिवार की रात को शहर में पुलिस ने स्पेशल फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला और वाहनों की चेकिंग की है।
इसी के साथ ही पूरे जिले में जो भी अंतर्राज्यी नाके हैं वहां भी सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही है और वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है इसी के साथ पुलिस शहर में देर रात के समय घूमने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है।