स्पाइडर मैन स्टाइल मे करता था चोरी, भागते समय कटा हाथ

10/4/2018 11:09:11 AM

सागर :  खुद को स्पाइडर मैन बताकर चोरी करने वाले चोर का एक लिफ्ट के तार में हाथ फंसकर कट गया। घटना की सूचना पर पहुंची बंडा पुलिस ने चोर पकड़ कर इलाज के लिए सागर अस्पतल में भर्ती कराया है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बंडा के वार्ड नंबर 7 स्थित श्रुति मोटर एजेंसी में मंगलवार की देर रात 4-5 बदमाश घुस आए। इसी बिल्डिंग में एजेंसी के संचालक मुकेश जैन तीसरे माले पर रहते है। बदमाश मकान से जेवर व नकदी रकम चोरी करने के लिए घुसे थे। व्यापारी के पुत्र मयंक को घर में किसी के घुसे होने की भनक लगी। तो उसने घर वालो को आवाज लगाई।
PunjabKesari
शोर सुनकर बदमाश हड़बड़ी में भागने लगे। चोर गिरोह में शामिल बंडा के पास ग्राम गनियारी निवासी दिनेश लोधी मकान की लिफ्ट की केबल को उछल कर पकड़ा और उसपर झूल गया। तभी लिफ्ट घूम गई और केबल में उसका हाथ फंस कर कट गया। व्यापारी के परिजनों ने देखा कि बदमाश जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा है और लिफ्ट में उसका कटा हाथ लटका है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। दिनेश ने अपना निक नेम स्पाइडर मैन बताया है। पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह काफी ऊंचाई से मकान के एक से दूसरे माले पर जा सकता है। उसकी अच्छी प्रैक्टिस है। वह अंधेरे में यह समझ नहीं पाया कि जिस तार को पकड़कर नीचे कूद रहा है वो लिफ्ट का तार है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News