किसानों की कर्जमाफी को लेकर प्रदेश सरकार ने गठित की 22 सदस्यों की समिति

Tuesday, Dec 18, 2018-06:31 PM (IST)

भोपाल: शपथ लेने के दो घंटे के बाद ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना सबसे बड़ा वादा निभाते हुए किसानों की कर्जमाफी वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए। इससे करीब 30 लाख किसानों को फायदा होगा। किसान ऋण माफी को लेकर सरकार ने क्रियान्वयन समिति का गठन किया है जिसमें कुल 22 सदस्य हैं। यह समिति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कार्यान्वित की जाएगी।
PunjabKesari
 

कमेटी के 22 सदस्यों में 1 अध्यक्ष, 1 विशेष आमंत्रित सदस्य, 1 सह संयोजक और बाकी के 19 सदस्य हैं। यह समिति किसानों के कर्जमाफी की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा यह कमेटी गठित की गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News