किसी ने ऑफर दिया तो पैसा खा लेंगे और साथ भी नहीं देंगे- BSP विधायक
Wednesday, Jul 24, 2019-04:23 PM (IST)

भोपाल: कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद मध्यप्रदेश सरकार में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कमलनाथ सरकार को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों तरफ से बयानबाजी हो रही है। इसी बीच बसपा विधायक रामबाई का बड़ा बयान सामने आया है। रामबाई का कहना है कि अगर किसी ने खरीदने की कोशिश की तो हम पैसा भी खा जायेंगें और साथ भी नही देंगे। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि सरकार सत्ता में पांच साल पूरे करेगी।
विपक्ष ने विधानसभा में एक बार फिर सरकार की स्थिरता पर सवाल उठाए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने विधायकों पर भरोसा होने की बात कह रहे थे इसी दौरान सदन में मौजूद बसपा विधायक रामबाई ने भी दावा किया कि अगले पांच साल तक सरकार चलेगी । रामबाई ने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार 5 साल चलेगी । यह सरकार अंगद का पैर है और अगर किसी ने खरीदने की कोशिश की तो हम पैसा भी खा जायेंगें और साथ भी नही देंगे।