IAS संतोष वर्मा के 'ब्राह्मण बेटियों' को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
Tuesday, Nov 25, 2025-02:13 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : IAS संतोष वर्मा के ब्राह्मण बेटियों पर दिए बयान को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। ऐसे में अधिकारी संतोष वर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। उनके बयान पर कांग्रेस की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ आईएएस अफसर संतोष वर्मा का बयान जहरीला और कटुता बढ़ाने वाला है। सरकार अफसर के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करे।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि जब भी कोई IAS बनता है, तो समाज के सभी वर्ग उम्मीद करते हैं कि वह समाज का उत्थान करेगा, कुछ नया करेगा, देश-प्रदेश के लिए काम करेगा। कांग्रेस ने हमेशा आरक्षण का पक्ष लिया है और आरक्षण देश की पिछड़ी जातियों के लिए आवश्यक है। लेकिन IAS संतोष वर्मा का जो बयान है, यह जातिगत विरोधाभास का जहरीला बयान है। ऐसे बयानों से बचना चाहिए। ऐसे बयान की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे।
ये था बयान
बता दें कि आरक्षण को लेकर अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान प्रदेश और देश में सनसनी मचा दी है। संतोष वर्मा ने कहा है कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या संबंध नहीं बनाता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। संतोष वर्मा के इस विवादित बयान से बवाल मच गया है।
IAS संतोष वर्मा ने दिया स्पष्टिकरण
वहीं दूसरी ओर संतोष वर्मा ने अपने बयान को लेकर कहा है कि उनके बयान को काटकर वायरल किया जा रहा है। पूरा बयान सुनेंगे तो मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। संतोष वर्मा ने कहा है कि कुछ लोग कहते हैं कि कोई दलित परिवार से कोई IAS बन जाए तो फिर उस परिवार को आरक्षण नहीं मिलता चाहिए। लेकिन मैं कहता हूं कि मुझ जैसे कोई दलित के बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान करे या शादी करे तब आरक्षण खत्म होना चाहिए।

