निजामुद्दीन एक्सप्रेस पर ग्वालियर में पथराव, RPF ने पत्थरबाज के खिलाफ मामला किया दर्ज
Thursday, Aug 24, 2023-01:24 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में कुछ अज्ञात युवकों ने शताब्दी पर पथराव कर दिया। आरोपियों ने निजामुद्दीन से कमलापति जा रही शताब्दी पर पत्थर फेंका जिससे ट्रेन के कोच C-9 की खिड़की का कांट टूट गया। घटना ग्वालियर झांसी रेलवे स्टेशन के बीच आंतरी स्टेशन के पास की है। ट्रेन को झांसी स्टेशन पर रोककर शीशा बदला गया इसके बाद रवाना किया गया। मामले को लेकर RPF ने केस दर्ज कर पत्थरबाज की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि पत्थरबाजी से यात्री घायल होने से बच गए।


