आरक्षण पर विवादित बयान देने वाले BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज, SC,ST और OBC वर्ग पर की थी अभद्र टिप्पणी
Tuesday, Dec 09, 2025-07:18 PM (IST)
मंडीदीप (अमित दांगी) : भाजपा नेता एम.एल. शुक्ला का के ‘’आरक्षण लेने वाले लोग मवाद खाते हैं’’ के बयान पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पंजाब केसरी ने इस मामले को प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद उनके खिलाफ सतलापुर थाने में 196A मामला दर्ज किया गया। दरअसल, भाजपा नेता एमएल शुक्ला का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें एमएल शुक्ला वीडियो में कहते दिखाई दिए रहे कि आरक्षण लेने वाले SC,ST और OBC के लोग मवाद खाते हैं।

कांग्रेस नेताओं ने मंडीदीप थाने में ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। उनके मुताबिक ऐसा बयान सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है और यह संवैधानिक अधिकारों का अपमान है। इधर, वाल्मीकि समाज के लोगों ने भी खुलकर विरोध जताया और चेतावनी दी कि यदि एम.एल. शुक्ला सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसे बयान समाज में नफरत फैलाते हैं और किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं हैं।
एमएल शुक्ला का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और जगह जगह शुक्ला के खिलाफ प्रदर्शन होने लगे और शुक्ला के खिलाफ एफआईआर की मांग होने लगी जिसको पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश से एसडीओपी शीला सुराणा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए ओर सतलापुर थाने में भाजपा नेता एमएल शुक्ला पर 196A के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

