ठहराव सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रेन रोककर प्रदर्शन
Sunday, Jul 15, 2018-06:19 PM (IST)

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर सभी मुख्य रेल गाडिय़ों का नियमित स्टॉपेज बनाये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आज पंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। रेलवे सलाहकार समिति इंदौर के सदस्य और कांग्रेस नेता कमलेश खंडेलवाल ने प्रदर्शन की अगुवाई करते हुये कहा कि वे दो वर्षों से शांति प्रिय प्रदर्शन कर लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने और सभी मुख्य ट्रेनों का नियमित स्टॉपेज दिये जाने की मांग कर रहे हैं।
इस दौरान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हजारो यात्री हाथो में तखदिया लिए नारेबाजी करते रहे। खंडेलवाल ने कहा इंदौर की बढ़ता जनसंया घनत्व और क्षेत्रफल के चलते इंदौर में मुख्य रेलवे स्टेशन के अलावा एक दूसरा रेलवे स्टेशन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसके फलस्वरूप यात्रियों की सुविधा के दृष्टिकोण से उन्हें रेल पकडऩे के लिये कम दूरी तय करना होगा। इससे मुख्य रेलवे स्टेशन का भार भी कम होगा और आपाधापी से होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी। पश्चिम रेलवे इंदौर के जनसंपर्क अधिकारी ने पूछे जाने पर कहा रेल रोकने वाले प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जायेगा।