इंदौर में गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं मिलने पर एक छात्र ने की आत्महत्या
Saturday, Sep 21, 2024-07:37 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंदबाग कॉलोनी में एक कृष्णा नामक नाबालिग के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें आत्महत्या के पीछे का कारण नाबालिग को मोबाइल पर गेम खेलने ना देने को बताया जा रहा है। वहीं मोबाइल पर गेम खेलने की लत को छुड़वाने के लिए उसके घर वालों ने उसका मोबाइल उसके पैतृक गांव भेज दिया था।
जिसके बाद से ही नाबालिग मोबाइल पर गेम ना खेल पाने के कारण असहज महसूस करने लगा था। अपनी इसी असहजता के प्रभाव में आकर उसके द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस पूरे मामले में बाणगंगा पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।