रेतउत्खनन में रॉयल्टी को लेकर हुआ ऐसा विवाद, कंपनी के गुर्गों ने ट्रैक्टर ड्राइवर की कर दी हत्या

Saturday, Mar 06, 2021-08:26 PM (IST)

भिंड (योगेंद्र भदोरिया): भिंड में रेत उत्खनन का ठेका लेकर खनन कर रही पावर में कंपनी के गुर्गों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जबकि मृतक का साथी गोली लगने से घायल हो गया। रेत की रॉयल्टी के विवाद पर हत्या किया जाना बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या के मामले में 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण भी पंजीबद्ध कर लिया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Bhind, Crime, Murder, Bhind Police

दरअसल गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात को रॉकी गुर्जर और समरथ गुर्जर रेत से भरा एक ट्रैक्टर लेकर गहेली सायना रोड से गुजर रहे थे। तभी वहां पर पावर मेक कंपनी के गुर्गे आकर खड़े हो गए और उन्होंने ट्रैक्टर को रोक लिया ट्रैक्टर रोकने के बाद कंपनी के गुर्गों द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टर की रॉयल्टी दिखाने को कहा गया इसी बात को लेकर विवाद हो गया बताया जा रहा है, कि इसी विवाद के चलते पावर में कंपनी के गुर्गों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें से एक गोली रॉकी गुर्जर को लगी जिससे रॉकी गुर्जर की मौत हो गई। जबकि दूसरी गोली समृद्ध गुर्जर को लगी जिससे समृद्ध गुर्जर घायल हो गया इसके बाद गोली चलाने वाले सभी लोग मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हमारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया इसके बाद पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। घटना के बाद एसपी मनोज सिंह अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News