सुकमा बंद: मुस्लिम युवक के वीडियो पर बवाल, वकील ने भी केस लड़ने से किया मना, पहुंचा जेल
Thursday, Apr 06, 2023-06:16 PM (IST)

सुकमा: सर्व हिंदू संगठन के आह्वान पर छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला बंद कर दिया है। आक्रोशित हिंदू संगठन के आह्वान पर कोंटा से लेकर सुकमा तक बंद कर दिया गया है। हिंदू संगठन सड़कों पर उतरा है। 11 बजे सुकमा में बड़ी बैठक होगी। आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। सुकमा में सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं।
हिंदू संगठन के आह्वान पर आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ 153 क, 294, 295 क, 298 भादवि, व 5-10 छग कृषि पशु परीक्षण 2004 के तहत कार्रवाई अधिवक्ता संघ सुकमा ने आरोपी का केस लड़ने से किया इंकार।
आरोपी मुस्लिम युवक को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायाधीश संतोष कुमार महोबिया ने आरोपी युवक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा और कड़ी सुरक्षा के बीच सुकमा जेल भेजा।