महाराष्ट्र में बदले घटनाक्रम पर बोलीं सुमित्रा महाजन- राजनीति में कुछ भी हो सकता है

11/23/2019 2:59:58 PM

इंदौर: बीजेपी नेत्री व पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने पर खुशी जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि देवेद्र फड़णवीस मुख्यमंत्री बन गए। शिवसेना के खिलाफ बीजेपी वालों ने कुछ नहीं बोला। सरकार को अब किसानों की समस्या और अन्य समस्याओं को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए।

वहीं अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा कि देवेन्द्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए बहुत अच्छा काम किया था। अब वे दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं, उन्हें भी विश्वास था कि वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

महाराष्ट्र में रातों-रात गेम चेंज होने के सवाल पर सुमित्रा महाजन बोली कि मुझे कुछ नहीं मालूम। मैं तो इंदौर में बैठी हूं ये राजनीति है, इसमें सब कुछ हो सकता है। ताई ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता चाहती थी कि शिवसेना और बीजेपी मिलकर सरकार बनाए, इसलिए रिजल्ट ऐसे आए। उन्होंने कहा कि शिवसेना के लिए मेरा सॉफ्ट कार्नर है। शिवसेना के सांसद भी मेरे सम्पर्क में रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News