नशे करके मतदान दल के अन्य सदस्यों से गाली गलौज करने पर महेश प्रसाद शर्मा निलंबित, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Friday, Jul 08, 2022-01:56 PM (IST)

रीवा (सुभाष मिश्रा): कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प (rewa collector) ने त्यौंथर विकासखंड में मतदान केंद्र क्रमांक 108 के पीठासीन अधिकारी महेश प्रसाद शर्मा सहायक वर्ग- 1 जल संसाधन विभाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित करा दिया है। महेश प्रसाद शर्मा पीठासीन अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए नशे की हालत में मतदान दल के अन्य सदस्यों से गाली गलौज कर रहे थे। रिटर्निंग ऑफिसर के प्रतिवेदन में यह कार्रवाई हुई है।  

शिकायत मिलने के बाद हुई कार्रवाई 

रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने व्याख्याता हीरामणि शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। महेश प्रसाद शर्मा की ओर से अपने भतीजे के पक्ष में अवैध तरीके से मतदान कराने की शिकायत को सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने शिक्षक सुखेंद्र सिंह शासकीय हायर स्कूल पड़डी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। तीसरे चरण के मतदान के दौरान सुखेंद्र सिंह अपनी माता के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए पाए गए थे। जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर के प्रतिवेदन में यह कार्रवाई की गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News