इंदौर में बुजुर्ग दंपत्ति की संदिग्ध मौत, खेत में मिले शव

Monday, May 16, 2022-03:17 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में खेती किसानी करने वाले बुजुर्ग दंपत्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। घटना इंदौर के नजदीक ग्रामीण थाना क्षेत्र खुड़ैल स्थित अरनिया ग्राम में खेती किसानी करने वाले ईश्वरचंद व उनकी पत्नी हेतानी बाई की खेत में पेड़ के नीचे संदिग्ध स्थिति में शव मिलने सनसनी फैल गई।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि दोनों ही दंपत्ति रोजाना की तरह खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे जब वह देर रात तक नहीं लौटे तो आसपास उनकी तलाश शुरू की गई और खेत पर जाकर परिजनों ने देखा तो दोनों के शव पेड़ के नीचे संदिग्ध स्थिति में पड़े हुए हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवा दियया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।

PunjabKesari

दोनों ही दंपत्ति कई वर्षों से खेत पर ही काम कर अपना जीवन यापन करते थे और उनके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की असल वजह पता चल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News