वित्त मंत्री का बयान, बोले- ''लोकसभा चुनाव के बाद लाएंगे पूर्ण बजट''

2/18/2019 1:23:15 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार का पहला बजट सत्र हो गया है। पहले दिन पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। वहीं सरकार में मंत्री तरुण भनोट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि 'लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट लाया जाएगा'।

PunjabKesari


दरअसल, इस सत्र में सरकार लेखानुदान बजट पेश करने वाली है। वित्त मंत्री तरुण भनोट अगले वितीय वर्ष के शुरूआती चार महीनों का खर्च चलाने के लिए यह लेखानुदान पेश करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा बजट किसानों के लिए दिया जाएगा। यह सरकार का लेखानुदान होगा जो करीब 89 हजार करोड़ रुपए का होगा।

 

PunjabKesari

वित्त मंत्री तरुण भनोट ने यह भी बताया कि 'चार महीने के खर्च के लिए सरकार राशि की व्यवस्था करेगी। सरकार की कोशिश वित्तीय प्रबंधन पर कोई नया टैक्स न लगाया जाए ना हटाया जाए। उधर 21 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष ने साफ कर दिया है कि सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के पास मुद्दों के कमी नहीं है'।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News