गाड़ी में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को पुलिस ने सिखाया सबक, रासुका के तहत की कार्रवाई

Saturday, Apr 15, 2023-05:19 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले निरंजनपुर इलाके में कुछ लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसके बाद आरोपी ने बेखौफ होकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल तक कर दिया था। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की है। वहीं पुलिस अधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि अब गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए कोई भी बदमाश गिरफ्तार होगा तो उस पर मामूली धारा नहीं सीधा रासुका की कार्रवाई की जाए, क्योंकि इन घटनाओं से लगातार शहर की जनता में खौफ व्यापत हो रहा है। वही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लसूडिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रासुका कार्रवाई की है।

थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार नमन कस्बे नामक आरोपी ने लसूड़िया थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है। पहले भी कई बार गाड़ियों की तोड़फोड़ करते हुए, जिसे पुलिस ने पकड़ा है। लेकिन आरोपी हमेशा पुलिस के गिरफ्त से छूट जाया करता था, क्योंकि गाड़ी की तोड़फोड़ के लिए पुलिस मामूली धाराओं में अपराध दर्ज करती है। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद नमन के पुराने अपराध को निकालते हुए, आरोपी पर रासुका की कार्रवाई कर दी है, जिससे कि आरोपी को अब जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा और इलाके में जो उसने खौफ फैला रखा था उससे भी रहवासियों को निजात मिलेगी। फिलहाल शहर में पहली बार इस तरह की कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News